Uttrakhand

यात्रियों की खोई सामग्री को आरक्षी नवीन चन्द्र ने ढूंढकर वापस किये

रुद्रप्रयाग, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्था ड्यूटी हेतु नियुक्त आरक्षी नवीन चन्द्र (आईआरबी प्रथम रामनगर) द्वारा अलग-अलग समय में यात्रियों के खोए हुए बैग, मोबाइल फोन ढूढकर वापस कराये गये हैं। बरेली से आये श्रद्धालु नीरज जिनका बैग मन्दिर परिसर मे कहीं खो गया था, उक्त बैग को आरक्षी नवीन चन्द्र द्वारा ढूंढकर वापस किया गया, अपना बैग सकुशल पाकर यात्री ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

वहीं, आन्ध्रप्रदेश से केदारनाथ धाम यात्रा पर आये तृमूर्तालु का मोबाइल फोन मन्दिर परिसर में कहीं खो गया था जिसे आरक्षी नवीन चन्द्र ने ढूंढकर यात्री के सुपुर्द किया गया, अपना मोबाइल फोन पाकर यात्री ने उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

दूसरी तरफ पुलिस ने कनूर, केरल से आये यात्री नितिन का मोबाइल फोन केदारनाथ धाम क्षेत्र में खो जाने पर इनके द्वारा अपने फोन के खोने की सूचना ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को दी गयी, ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी नवीन चन्द्र द्वारा मोबाइल को ढूंढकर यात्री को वापस दिया गया, अपना मोबाइल फोन सकुशल वापस पाकर श्रद्धालु ने पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top