Uttrakhand

दबिश के दौरान ट्रक की टक्कर में घायल कांस्टेबल की मौत

मृतक कांस्टेबल

हरिद्वार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नानकमत्ता थाने में तैनात कांस्टेबल धनराज सिंह की दबिश के दौरान ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को उनके पैतृक गांव रायसी, लक्सर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस लाइन की गारद ने उन्हें सलामी दी।

लक्सर के रायसी निवासी सतवीर सिंह के पुत्र धनराज सिंह वर्ष 2023 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह नानकमत्ता थाने में तैनात थे। 4 जुलाई को एक मामले में दबिश के दौरान ट्रक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल धनराज को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।

धनराज का शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। धनराज के पिता सतवीर सिंह, मां बबली देवी, भाई मोहित और बहन निधि का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस लाइन से पहुंची गार्द द्वारा उनके शव को अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीओ नताशा सिंह, कोतवाल राजीव रौथाण सहित पुलिस अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top