
जलपाईगुड़ी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । यह बिहार नहीं है, यहां भाजपा की सरकार नहीं है। धर्म के आधार पर नाम हटाने की साजिश नहीं हो सकती है। अगर मतदाता सूची से नाम हटाए गए तो पता चल जाएगा। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने जलपाईगुड़ी के सदर प्रखंड के गोरालबाड़ी में उत्तर बंगाल विकास विभाग की फंड से सड़क और पुल का शिलान्यास करते हुए गुरुवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर यह चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में साल भर नाम जुड़ते और कटते रहते है। अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका नाम कट जाएगा। हमारा कहना है कि मतदाता सूची में संशोधन किया जाए। जब तक संसदीय लोकतंत्र है तब तक ऐसा ही होता रहेगा। लेकिन, संसदीय लोकतंत्र व मतदाता सूची में संशोधन के नाम पर नाम जोड़ने की योजना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने यह भी कहा कि अगर इस क्षेत्र के लोग मुझे पसंद नहीं है, इसलिए हम उनके नाम हटा देंगे। कोई इस साजिश के ज़रिए मतदाता सूची में संशोधन करने की सोचेगा तो मुझे नहीं पता पूरे हिंदुस्तान में क्या होगा। पश्चिम बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होने दिया जाएगा। वोटर और आधार कार्ड मेरा पहचान पत्र नहीं है तो मेरी पहचान क्या है? हमें भाजपा सदस्यता कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
