
कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । दुर्गापूजा और दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान देश की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने की योजना को पश्चिम बंगाल पुलिस ने नाकाम कर दिया। सोमवार रात कोलकाता पुलिस की एसटीएफ और जंगीपुर जिले के क्राइम कंट्रोल यूनिट की संयुक्त कार्रवाई से फरक्का थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 500 रुपए के 995 जाली नोट बरामद हुए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान झारखंड के साहेबगंज निवासी खालिफ शेख और कर्नाटक के बेंगलुरु निवासी मोहम्मद जाफर के रूप में हुई है। दोनों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जांच जारी है।
एसडीपीओ फरक्का, शेख शमसुद्दीन ने बताया कि यह कार्रवाई रात लगभग नौ बजे की गई। पुलिस ने एक ऑटो को रोककर दो लोगों के बैग की तलाशी ली, जिसमें भारी संख्या में फर्जी नोट पाए गए। प्रारंभिक जांच से पता चला कि ये नोट मालदह जिले के कालियाचक से लिए गए थे, और इनका इस्तेमाल कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में किया जाना था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
