CRIME

रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

एंटी करप्शन की गिरफ्त में आरोपी

बरेली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने बुधवार को गजनेरा गांव में तैनात एक चकबंदी लेखपाल को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित लेखपाल एक ग्रामीण से चक की नाप और संदर्भ तैयार करने के एवज में घूस ले रहा था।

गजनेरा निवासी बाबू राम ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत के अनुसार जिले की फरीदपुर तहसील के गजनेरा गांव में तैनात लेखपाल हरीश कुमार चक संख्या 773 की नाप और चक संख्या 411 का संदर्भ तैयार करने के बदले आठ हजार रुपये की मांग रहा था। बाबूराम की शिकायत पर एनसीबी ने पूरे मामले की पड़ताल की और बुधवार को ट्रैप प्लान तैयार किया। आज लेखपाल हरीश कुमार पुत्र स्व. ओमकार सिंह, निवासी शिवपुरम, थाना कोतवाली सिविल लाइन, बदायूं ने सहायक चकबंदी कार्यालय में बाबूराम से दोपहर करीब 1:40 बजे रिश्वत की रकम ली, उसी समय एनबीसी टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित के खिलाफ थाना सुभाषनगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top