Delhi

सांसद से चेन स्नैचिंग का मामला सुलझा, आराेपित गिरफ्तार

सांसद से चेन स्नैचिंग के मामले में प्रेस वार्ता की फोटो

नई दिल्ली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद आर. सुधा से हुई झपटमारी की वारदात को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है।

पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर ज्वाइंट सीपी एसके जैन ने बताया कि बुधवार सुबह आराेपित काे पकड़ा गया है। पकड़े गए आराेपित की पहचान हरकेश नगर निवासी सोहन रावत (24) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से लूटी गई सोने की चेन, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, चार चोरी के मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की गई है।

ज्वाइंट सीपी के अनुसार चार अगस्त की सुबह आर. सुधा तमिलनाडु भवन के पास मॉर्निंग वॉक कर रही थीं। उसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश ने उनके गले से चेन झपट ली और फरार हो गया। छीना-झपटी में उनके कपड़े फट गए और उन्हें हल्की चोटें भी आईं। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज किया। पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपित की पहचान की। इसके बाद स्पेशल स्टाफ, दक्षिण पश्चिम जिला, दक्षिण जिला, एएटीएस और आरके पुरम थाने की टीमों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को धरदबोचा।

गिरफ्तार सोहन रावत दक्षिण दिल्ली का रहने वाला है और उस पर पहले से ही चोरी और स्नैचिंग के 26 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह अप्रैल 2025 में वाहन चोरी के एक मामले में अंबेडकर नगर थाने द्वारा पकड़ा गया था और 27 जून को ही जमानत पर रिहा हुआ था। नई दिल्ली जिला पुलिस के अनुसार, इस साल स्नैचिंग से जुड़ी पीसीआर कॉल्स में 48 फीसदी की कमी आई है।

अब तक सामने आए 17 मामलों में से 14 का सफलतापूर्वक खुलासा किया जा चुका है। घटना का पता चलते ही छिपने की कोशिश कर रहा था आरोपित पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपित अकेले ही वारदात को अंजाम देता था। संसाद महिला से वारदात के बाद जब आरोपित को पता चला कि उसने किसी बड़े अधिकारी की चेन छीनी है, तो वह छिपने की काेशिश करने लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top