RAJASTHAN

संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) परीक्षा-2024 13 सितंबर को

संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) परीक्षा-2024  13 सितंबर को अजमेर में होगा परीक्षा आयोजन, 10 सितंबर को अपलोड किए जाएंगे प्रवेश-पत्र

अजमेर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 13 सितंबर 2025 को अजमेर जिले में किया जाएगा।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र 10 सितंबर 2025 को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अतः अभ्यर्थी समयांतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड करने लेवें। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top