– दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने का लिया संकल्प
बेरूत, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । लेबनान और कुवैत ने द्विपक्षीय सहयोग खासकर सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। यह जानकारी सोमवार को लेबनानी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
यह घोषणा कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबह और लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के बीच हुई बैठक के बाद की गई। शेख फहद ने कहा, हमने महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि स्थिरता और सुरक्षा सभी देशों के लिए प्राथमिकता हैं।
शेख फहद ने लेबनानी-कुवैती उच्च संयुक्त समिति को दोबारा सक्रिय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “कुवैत और लेबनान एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। हमें एक-दूसरे की जरूरत है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि कुवैत लेबनान के कठिन समय में उसके साथ खड़ा रहेगा।
वहीं, राष्ट्रपति जोसेफ औन ने कुवैत के निरंतर समर्थन का स्वागत किया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की लेबनान की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने खासतौर पर नशीले जो पदार्थों की तस्करी और सीमा पार अपराधों से निपटने में संयुक्त सुरक्षा प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि गर्मी के पर्यटन सीज़न के दौरान लेबनान में कुवैती नागरिकों की उपस्थिति बढ़ेगी, जिससे दोनों देशों के आपसी संबंध और सुदृढ़ होंगे।
सुरक्षा सहयोग के अलावा, लेबनान के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को एक अलग बयान में बताया कि उसने अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी के2 इंटीग्रिटी के साथ एक सहयोग समझौता किया है। इस समझौते का उद्देश्य “नकद अर्थव्यवस्था के विस्तार को नियंत्रित करना और सभी प्रकार की अवैध व धोखाधड़ी गतिविधियों पर रोक लगाना” है।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
