WORLD

थाईलैंड-कंबोडिया सेनाओं की बैठक, सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति

बैंकॉक/फ्नोम पेन्ह, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाईलैंड और कंबोडिया की सेनाओं के प्रतिनिधियों ने शनिवार को थाईलैंड के त्राट प्रांत में थाईलैंड-कंबोडिया रीजनल बॉर्डर कमिटी (आरबीसी) की विशेष बैठक की।

थाई नेवी के अनुसार, बैठक में थाई पक्ष से चंथाबुरी और त्राट बॉर्डर डिफेंस कमांड के कमांडर और कंबोडिया की मिलिट्री रीजन-3 के कमांडर शामिल हुए। दोनों पक्षों ने आपसी मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने और सीमा क्षेत्रों में शांति एवं लोगों की भलाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक के बाद एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय की अंडर-सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल माली सोचेता ने कहा कि इस विशेष बैठक में सीमा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि दोनों देशों की सेनाएं नियमित रूप से संपर्क बनाए रखेंगी।

उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य संघर्षों से बचना और मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना है। कंबोडिया को उम्मीद है कि यह बैठक युद्धविराम समझौते के पूर्ण और प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा देगी, जिससे सीमा क्षेत्रों में शांति, स्थिरता और सामान्य स्थिति बहाल होगी।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top