Uttar Pradesh

वाराणसी में 27 वेंडिंग जोन बनाने व 4 नान वेडिंग जोन घोषित करने पर बनी सहमति

फोटो प्रतीक

—नगर आयुक्त ने वेंडिंग कमेटी और फेरी पटरी संगठनों के साथ की बैठक

वाराणसी, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 27 वेंडिंग जोन बनाने व 4 नान वेडिंग जोन घोषित करने पर नगर निगम और नगर पथ विक्रय समिति की बैठक में सहमति बन गई।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में हुई बैठक में प्रस्तावित प्रत्येक वेंडिंग जोन/नान वेंडिंग जोन पर चर्चा हुई। तय हुआ कि जोनवार वेंडिग जोन के अन्तर्गत, भेलूपुर में 5 वेडिंग , दशाश्वमेध जोन में 2 वेडिंग जोन, कोतवाली जोन में 3 वेडिंग जोन बनाये जायेगें। इसी तरह रामनगर जोन में 2 वेडिंग जोन, ऋषि माण्डवी जोन में 1 वेडिंग जोन होगा, सारनाथ जोन में 8 वेडिंग जोन बनाये जायेगें तथा वरूणापार जोन में 6 वेडिंग जोन बनाये जायेगें। इसी प्रकार 4 नान वेडिंग जोन क्षेत्र घोषित किया गया, जिसमें भेलूपुर जोन में 1 तथा कोतवाली जोन में 3 वेडिंग जोन है। इन घोषित नान वेडिंग जोन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु समिति द्वारा सहमति जताई गईं।

समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डाला छठ पर्व तक फेरी पटरी के दुकानदारों को हटाये जाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक व्यवहार किया जायेगा। बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा निधि वाजपेयी तथा फेरी पटरी संघ के अध्यक्ष अभिषेक निगम उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top