Uttar Pradesh

प्रशासन के साथ वार्ता में बनी सहमति, भाकियू अराजनीतिक का धरना समाप्त , वन विभाग ने खरीदे ड्रोन , 120 पिंजरों की करेगा व्यवस्था

वार्ता में शामिल अधिकारी व किसान नेता

बिजनौर,19 सितम्बर (Udaipur Kiran) | भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनने पर छः दिनों से चल रहा धरना और महापंचायत स्थगित हो गई है। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि अगर गुलदार ने फिर किसी को मारा तो उसका जिम्मेदार वन विभाग होगा।

गुलदार की समस्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक का नजीबाबाद और बिजनौर डीएफओ कार्यालय पर धरना चल रहा था। 25 सितम्बर की किसानों ने महापंचायत की घोषणा की हुई थी । किसानों की घोषणा के बाद शुक्रवार को नजीबाबाद चीनी मिल के गेस्ट हाउस में भाकियू अ के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि अफसरों ने जानकारी दी है कि गुलदार से निगरानी के लिए चार ड्रोन और खरीदे गए हैं। 2 ट्रैंकुलाइज गन मंगाई गई है। जिसको चलाने के लिए डॉक्टरों की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है। फिलहाल ट्रैंकुलाइज टीम बिजनौर में ही रहेगी। बिजनौर कार्यालय के लिए डीएफओ तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

किसान नेता दिगम्बर सिंह ने बताया कि वार्ता में सहमति बनी है कि उत्तराखंड की सीमा से अमानगढ़ रेंज तक सोलर तार फेंसिंग तथा गहरी खाई खुदवाई के लिए प्रस्ताव भिजवाया गया है। दिगम्बर सिंह ने कहा कि पिंजरों की संख्या बढ़ाई जाएंगी। 20 पिंजरे वन विभाग और 100 पिंजरे जिला प्रशासन तैयार कराएगा। दिगम्बर सिंह ने कहा कि धरना स्थगित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। वार्ता में सहमति बनी है कि गुलदार बाहुल्य क्षेत्रों में लाइट लगवाई जाएंगी। गुलदार के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को तीन दिन में मुआवजा मिलेगा। किसान नेता नितिन सिरोही ने कहा कि जिले में गुलदार के हमलों को लेकर जनजागरुक अभियान जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है। लोगों को सभी ब्लाकों में जागरुक किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि मांगों पर सहमति बनने पर नजीबाबाद और बिजनौर डीएफओ कार्यालय पर चल रहा किसानों का धरना स्थगित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि 25 सितम्बर को होने वाली महांपचायत स्थगित कर दी गई है।

वार्ता के दौरान जिला प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एसडीएम नजीबाबाद शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर बिजनौर रितू रानी, डीएफओ नजीबाबाद अभिनव राज, एसडीओ ज्ञान सिंह, एसडीओ अंशुमन मित्तल तथा किसान यूनियन की ओर से युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, नितिन सिरोही, अतुल बालियान, बलराम सिंह, सरदार दर्शन सिंह फौजी, सुखजिंदर उर्फ गोल्डी, कुलबीर सिंह, अरविंद राजपूत, लोकेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह, अजय चौहान, दुष्यंत राणा, सरदार महल सिंह, भोपाल राठी, वीर सिंह डबास आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top