
– पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ’’पूर्वोत्तर भारत का विकास और राष्ट्रीय एकीकरण’’ पर विशेष व्याख्यान
प्रयागराज, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बुधवार को ‘‘पूर्वोत्तर भारत का विकास और राष्ट्रीय एकीकरण’’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मिजोरम केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. धीरज कुमार ने अपने विचार रखे।
डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि कनेक्टिविटी और अधोसंरचना विकास पूर्वोत्तर के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की भौगोलिक कठिनाइयों, सीमावर्ती स्थिति, रोजगार की कमी, और संचार अवसंरचना में कमी के कारण विकास की गति अपेक्षाकृत धीमी रही है। हालांकि वर्तमान की एक्ट एट नार्थ ईस्ट पालिसी का असर पूर्वोत्तर में साफ दिखाई देने लगा है।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के विकास और राष्ट्रीय एकीकरण के संदर्भ में सामाजिक, आर्थिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रेलवे विकास, परिवहन सम्पर्क और केंद्र सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का उल्लेख किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमित शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंनें बताया कि डॉ. धीरज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पुरा छात्र भी हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वजीत चौधरी के मार्गदर्शन में हुए विशिष्ट व्याख्यान में विभाग के शिक्षक डॉ. रवि सूर्यवंशी, डॉ. हरिनाथ कुमार, डॉ. राम अवतार यादव और डॉ. शिव गोपाल सहित शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में डॉ. रवि सूर्यवंशी से धन्यवाद ज्ञापित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
