HimachalPradesh

उपेक्षित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना मिशन वात्सल्य का मुख्य लक्ष्य : एन.आर. ठाकुर

प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर्स

मंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी द्वारा खंड धर्मपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों के लिए किया गया। इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी एन.आर. ठाकुर ने कहा कि उपेक्षित बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना मिशन वात्सल्य का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों के समक्ष रखी। मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के हर पहलू की जानकारी उन्होंने बड़ी बारीक से दी।

ठाकुर ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र बच्चा सरकार की योजनाओं से छूट न जाए ।संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया, बाल यौन शोषण, पॉक्सो व किशोर न्याय अधिनियम पर प्रकाश डाला। स्टेटिस्टिकल सहायक पूर्ण चंद ने महिला एवं बाल विकास खण्ड धर्मपुर में चल रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,देई, पोषण आदि योजनाओं की जानकारी सांझा की। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया तथा बच्चों से जुड़ी इन सभी कल्याणकारी योजनाओं पर तैयार प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top