
देहरादून, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भटृ ने वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान को कांग्रेस का ढोंग करार देते हुए कहा कि जनता को अब उसपर भरोसा नहीं है और भीड़ जुटाने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ले रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस आजादी से ही लगातार अलग-अलग तरह की वोट चोरी से सत्ता प्राप्त करती रही है। उनका राजनीतिक इतिहास तो ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रमों से दागदार रहा है। नेहरू तो सरदार पटेल का हक चोरी कर कांग्रेस के अध्यक्ष बने और फिर प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी ने आपातकाल थोप कर देश की जनता के मताधिकार की चोरी की, 90 के दशक तक कांग्रेस शासन में बूथ कैपचरिंग से वोटो की लूट की जाती थी। सच्चाई यह है कि जब से चुनाव व्यवस्था में सुधार हुए और ईवीएम आदि नई नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू हुआ, तब से कांग्रेस को बहुमत मिलना और धीरे-धीरे जीतना भी असंभव सा हो गया है। यही वजह है कि लगातार हार से हताश निराश कांग्रेस अब पूरी चुनाव व्यवस्था को ही कठघरे में खड़े करना की साजिश में लगी है।
उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने उनके शीर्ष नेता राहुल गांधी के एटम बम पर हलफनामा मांगा था,जो आज तक नहीं दिया गया। देश की तरह उत्तराखंड में भी कांग्रेस अपने नकारात्मक राजनीतिक रवैए के चलते लगातार अपने वजूद समाप्ति की तरफ बढ़ रही है। आज जिस तरह की नकारत्मक राजनीति कांग्रेस पार्टी कर रही है वह पूरी तरह विचारहीन और मुद्दाविहीन संगठन की खीज को दर्शाता है। जिसका एकमात्र लक्ष्य होता है संवैधानिक व्यवस्थाओं और संस्थाओं पर भ्रम एवं झूठ फैलाकर, समाज में अविश्वास का वातावरण तैयार किया जाए।
उन्होंने आंध्र प्रदेश की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो हम पर वोट चोरी के झूठे आरोप लगा रहे हैं उनके ही नेता इसी आरोप में पकड़े जा रहे हैं। हाल में ही आंध्र कांग्रेस के नेता वी.नवीन पार्टी कार्यालय में ही नकली वोटर कार्ड बांटते पाए गए हैं। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई शुरू की है और उत्तराखंड में वही कांग्रेसी नेता वोट चोरी के ज्ञापन पर जनता के हस्ताक्षर ले रहे हैं। इससे बड़ा राजनीतिक पाखंड और कुछ नहीं हो सकता, जिसका जवाब प्रदेश की जनता 2027 में कांग्रेस को देगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
