
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने निजामाबाद में किसानों की सभा को किया संबोधित
नक्सलियों से हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करके मुख्यधारा से जुड़ने की अपीलराहुल पाकिस्तानियाें की बातें सुनकर ऑपरेशन सिंदूर का सबूत मांग रहे: शाह
निजामाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजामाबाद में एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर का सबूत मांग रहे हैं। राहुल गांधी पाकिस्तान की बातें सुन रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी गई थी। तेलंगाना में कांग्रेस पर जनता का भरोसा खत्म हो गया लेकिन राज्य में भ्रष्टाचार जारी है। उन्होंने दावा किया अब
तेलंगाना में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार काे यहां राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड कार्यालय के उद्घाटन के बाद स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान पर आयोजित किसान सभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने राज्य की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि तेलंगाना कांग्रेस ने राज्य की सरकार को दिल्ली के लिए एटीएम बना दिया है। तेलंगाना में भरोसा खत्म हो गया है, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधीऑपरेशन सिंदूर का सबूत मांग रहे हैं। वे देश की जनता की नहीं बल्कि पाकिस्तानियाें की बातें सुन रहे हैं।
नक्सलियों को चेतावनी देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य सिर्फ़ आतंकवाद का खात्मा नहीं है, बल्कि देश में नक्सलवाद काे भी खत्म करना है। इसलिए नक्सलियों को तुरंत हिंसा का रास्ता छोड़कर हथियार डाल दें और मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए। हथियार छोड़ने वाले नक्सलियाें का पुनर्वास कर उन्हें विकास से जोड़ा जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीति स्पष्ट है कि नक्सलवाद खत्म होना चाहिए। शाह ने किसानों से सवाल किया कि नक्सलवाद समाप्त होना चाहिए या नहीं? आप खुद ही बताइए। शाह ने केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 30 मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। अभी तक दस हजार नक्सली आत्मसमर्पण कर सार्वजनिक जीवन की मुख्यधारा में वापस आ चुके हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला कर पाकिस्तान हमें डराना चाहता था। उसके बाद भारत की कार्रवाई देखकर पाकिस्तान और दुनिया को पता चल गया कि भारत की ताकत क्या है। आपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान काे कड़ी चेतावनी दी गई।उन्होंने तेलंगाना में भाजपा के निश्चित रूप से सत्ता में आने का दावा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए यह स्पष्ट है कि तेलंगाना में भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि चुनावी वादे के अनुसार सांसद धर्मपुरी अरविंद ने निजामाबाद के लिए हल्दी बोर्ड हासिल कर लिया है। निजामाबाद के किसानों ने 40 साल तक इस हल्दी बोर्ड के लिए लड़ाई लड़ी है। अब निजामाबाद के किसानों की उत्पादित हल्दी भविष्य में पूरी दुनिया में निर्यात की जाएगी। यहां हल्दी बोर्ड कार्यालय की स्थापना से स्थानीय किसानों को कई लाभ होंगे।
उन्होंने कहा कि निजामाबाद में भारत ऑर्गेनिक लिमिटेड और भारत एक्सपोर्ट लिमिटेड की भी स्थापना की जा रही है। भारत एक्सपोर्ट लिमिटेड के माध्यम से निजामाबाद की हल्दी अमेरिका और यूरोप में निर्यात की जाएगी। इस जनसभा में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, बंडी संजय, सांसद धर्मपुरी अरविंद, लक्ष्मण और कई अन्य जनप्रतिनिधि माैजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
