Madhya Pradesh

(अपडेट) पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाले को लेकर विधानसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन

विधानसभा परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन

भाेपाल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आठवें दिन बुधवार काे विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में कांग्रेस विधायक दल ने बड़ा प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायक पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर पहुँचे और जमकर नारेबाजी की, साथ ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। असली अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाए गए। जांच में सामने आया है कि फिंगरप्रिंट, फोटो, हस्ताक्षर और हैंडराइटिंग तक मेल नहीं खा रहे। फर्जी आधार कार्ड के जरिए भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के 7411 पदों में इस तरह की गड़बड़ी युवाओं के भविष्य से खुला खिलवाड़ है।

उमंग सिंघार ने इस घोटाले को ‘व्यापम पार्ट-2’ करार दिया और मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को खत्म करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट किया कि जब तक इस पूरे घोटाले में शामिल लोगों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा नहीं मिलती, पार्टी का आंदोलन विधानसभा से लेकर सड़क तक जारी रहेगा।

कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर सीधी विधायक रीति पाठक ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है। वे विकास की बात नहीं करते हैं। लोगों का काम नहीं करते हैं। विपक्ष में बैठे हैं तो नारे ही लगाएंगे। शायद इसी बहाने टीवी पर आ जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top