Uttrakhand

कांग्रेस का प्रदेशभर में संगठन सजृन अभियान शुरू

देहरादून, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश में संगठन सजृन अभियान चला रही है। अभियान के तहत नियुक्त प्रवेक्षकों पार्टी कार्यक्रताओं व वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनके सुझाव दे रहे हैं।

कांग्रेस के प्रदेश मंहामंत्री संगठन व प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य विजय सारस्वत ने बताया कि जनपद बागेश्वर, जनपद चम्पावत, रुढकी महानगर, देहरादून महानगर, देवप्रयाग जनपद, हरिद्वार महानगर, हरिद्वार ग्रामीण, कोटद्वार महानगर, नैनीताल जिला, हल्द्वानी महानगर, परवादून एवं पछवादून जिला, पौड़ी जिला, रानीखेत जिला, रुद्रप्रयाग जिला, रुड़की ग्रामीण, काशीपुर महानगर, रुद्रपुर महानगर व उधमसिहनगर जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक संगठन सृजन अभियान की बैठकें प्रारम्भ कर दी गई है।

विजय सारस्वत ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश एवं भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए आपदा प्रभावित जनपद अल्मोडा, चमोली, उत्तरकाशी पुरोला, डीडीहाट एवं टिहरी गढ़वाल में कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मौसम साफ होते ही सभी जनपदों में संगठन सृजन अभियान पुनः प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

प्रदेश महामंत्री संगठन ने बताया कि संगठन सृजन अभियान में उन जनपदों एवं महानगरों में जहां संगठन सक्रिय रुप से पार्टी संगठन को मजबूती से संचालित कर रहे है, उन्हें दोबारा कार्य करने का मौका दिया जाएगा और जहां सगठन निष्क्रिय हैं, वहां नए कार्यक्रताओं को मौका दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कांग्रेस संगठन को जेबी संगठन से बाहर निकाल कर पार्टी के प्रति निष्ठा एवं योगदान को सर्वोपरि रखते हुए निष्ठावान एवं अनुशासित कांग्रेसजनों को अवसर दिए जाने की कवायद शुरु की गई है जिसके दूरगामी परिणाम होंगे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top