
कोकराझार (असम), 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । फकीराग्राम ब्लॉक कांग्रेस के अधीन कर्तीमारी मंडल के 69 नंबर भाकुवामारी क्षेत्र में कोकराझार जिला कांग्रेस के सचिव नूर जमाल शेख के नेतृत्व में कांग्रेस की एक सभा का आयोजन किया गया। फकीराग्राम ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सहर अली की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में अज़हरुल प्रधान को अध्यक्ष तथा नुरुल हक को सचिव बनाकर कुल 21 सदस्यों की 69 नंबर भाकुवामारी बूथ कमेटी का गठन किया गया।
कांग्रेस की ओर से आज दी गई सूचना के अनुसार बीते मंगलवार को आयोजित सभा में कोकराझार जिला कांग्रेस के सचिव नूर जमाल शेख के साथ जिला महासचिव जहिरुल इस्लाम, फकीराग्राम ब्लॉक के उपाध्यक्ष अब्दुल अलीम, अबुल हुसैन, मंडल अध्यक्ष रफीकुल इस्लाम तथा उक्त गांव के सैकड़ों सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
