
सोनीपत, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला कांग्रेस कमेटी सोनीपत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मुरथल रोड स्थित महाराजा
अग्रसेन चौक पर पहुंचकर महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सोमवार को पुष्पांजलि अर्पित कर
नमन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण संजीव दहिया, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया,
पूर्व एचपीएससी सदस्य सुरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष
संजीव दहिया ने महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई देते हुए कहा कि घर को स्वर्ग बनाने
के लिए अग्रसेन के 10 सूत्र जानिए अग्रसेन
ने समाजवाद और राष्ट्र की मजबूती को प्राथमिकता दी। उन्होंने एक ईट और एक मुद्रा का
संदेश देकर जरूरतमंदों को सहारा देने की परंपरा शुरू की। उनका आदर्श जीवन आज भी समाज
और राष्ट्र को प्रगति की राह पर ले जाने की प्रेरणा देता है।
पूर्व विधायक पदम सिंह
दहिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में फैली संकीर्णताओं और बुराइयों को दूर
करने का कार्य किया। उन्होंने हर प्रकार के भेदभाव को खत्म करने का प्रयास किया। अग्रसेन
का विशेष संदेश एक ईट-एक रुपया समाज उत्थान की अनोखी मिसाल है। इस परंपरा से गरीबों
को घर मिला और व्यापार शुरू करने में सहायता मिली।
इनमें
सहनशीलता, सामाजिक रीति-रिवाजों का पालन, नशे से दूरी, मनमुटाव को 24 घंटे में खत्म
करना, अतिथि का सम्मान, जरूरतमंदों की सेवा, छोटी गलती को तूल न देना और बच्चों में
धर्म संस्कार रोपना शामिल है। कांग्रेसजनों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन समाजवाद
और समानता का जीवंत उदाहरण है। उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और राष्ट्र
को एकता, सहयोग व प्रगति की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
