Jharkhand

कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरीय नेता

रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से पार्टी के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में और सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान और प्रेरणादायी जीवन को नमन किया।

मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया इंदिरा गांधी को नारी शक्ति और नारी नेतृत्व के प्रतीक के रूप में जानती है। उन्होंने केवल भारत को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को नई दिशा और नई रौशनी दिखाई। उन्होंने सर्वधर्म समभाव और धर्मनिरपेक्षता की जड़ों को मजबूत किया और सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में कांग्रेस के योगदान को अनुकरणीय बनाया।

उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि पटेल ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की नींव रखी। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत के नक्शे को गढ़ा। उनके अदम्य साहस, दूरदृष्टि और नेतृत्व ने भारत को एकजुट किया। हम सबको उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के संकल्प को दोहराना चाहिए।

कार्यक्रम में राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, सत्यनारायण सिंह, सुनील सिंह, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ एम तौसीफ सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top