Uttar Pradesh

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा के सामने होर्डिग लगाने पर भड़के कांग्रेसी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा के सामने होर्डिग

बोले—प्रतिमा पर होर्डिंग लगाने की शर्मनाक परंपरा

वाराणसी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी शहर के मैदागिन चौराहे पर स्थित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने राजनीतिक होर्डिंग्स लगाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए हैं। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने इसे शर्मनाक परंपरा करार देते हुए कहा कि यह प्रतिमा के प्रति अपमानजनक व्यवहार है।

मंगलवार को महानगर अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजीव गांधी ऐसे नेता थे जिन्होंने भारत को कंप्यूटर और इंटरनेट के युग में प्रवेश करवा दिया, जब देश में टेलीफोन भी दुर्लभ थे। आज उन्हीं के योगदान को न केवल भुलाया जा रहा है, बल्कि उनके योगदान को अपमानित करने के लिए उनके नाम की प्रतिमा के सामने राजनीतिक होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। यह आधुनिक भारत के आत्मसम्मान पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि पिछले तीन वर्षों से वाराणसी में यह समस्या बार-बार सामने आ रही है, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या किसी उच्च पदाधिकारी के आगमन पर शहर की दीवारें और मुख्य सड़कों को राजनीतिक होर्डिंग्स से ढक दिया जाता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि राजीव गांधी की प्रतिमा इन होर्डिंग्स के पीछे गुम हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रशासन से बार-बार संपर्क किया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। चौबे ने बताया कि आज दोपहर में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर पटेल की अगुवाई में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने गया, जिसमें प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और स्थायी समाधान की मांग की गई है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार का अपमान जारी रहा, तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top