Uttrakhand

कांग्रेसियों ने फूंका चुनाव आयोग का पुतला

प्रदर्शन करते कांग्रेसी

हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने चंद्राचार्य चौक पर चुनाव आयोग और भाजपा के गठजोड़ के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया।

इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत को जगजाहिर कर दिया है, जिससे भाजपा बेनकाब हो गई और इससे साफ है कि मोदी सरकार वोट चोरी की सरकार है।

इस मौके पर पूर्व विधायक रामयश सिंह और मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान ने कहा कि राहुल गांधी ने जो गठजोड़ चुनाव आयोग और भाजपा का बेनकाब किया है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भी सरकार और चुनाव आयोग का नापाक गठजोड़ था।

पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान और पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी के आरोप में बेनकाब हो गई है इन्होंने न सिर्फ लोकसभा चुनाव चोरी किया है बल्कि विधानसभा चुनावों को भी प्रभावित करने का काम किया है।

पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने पारदर्शी रवैया नहीं अपनाया तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था हैं जिसको सरकार के दबाव में नहीं आना चाहिए।

वरिष्ठ नेता मुकर्रम अंसारी और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब दें ताकि जनता में लोकतंत्र के प्रति विश्वास बना रहें ना कि भाजपा सरकार के प्रवक्ता के रूप में जवाब दें। पूर्व पार्षद अशोक शर्मा और राजीव भार्गव ने कहा कि चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो कांग्रेस जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है जिसके कारण भारत के लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को पूरे देश के सामने बेनकाब कर दिया है। पार्षद विवेक भूषण विक्की और सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र को चोट पहुंचाई है।

पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि मोदी ने सरकार चुराई है जिसमें आमजन की भागीदारी नहीं है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और प्रदेश महासचिव नलिनी दीक्षित ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि देश के सामने आकर माफी मांगे।

इस मौके पर मुख्य रूप से हिमांशु राजपूत, एससी कांग्रेस जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,विमल शर्मा साटू, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, उदयवीर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस रविबाबू शर्मा, पार्षद सुमित त्यागी, नौमान अंसारी ,पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, लाली, अंकित चौहान, अजय गिरी, दीपक टण्डन, दीपिका गुप्ता,आशु श्रीवास्तव,शुभम जोशी, बलराम गिरी कड़क, रचना शर्मा, अंजू द्विवेदी, जाशिद अंसारी, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नितिन तेश्वर, अतुल महेश, मुन्ना मास्टर आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top