Chhattisgarh

खाद व बीज की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

खाद एवं बीज की भारी किल्लत को लेकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी व अन्य।

धमतरी, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश समेत धमतरी जिले के मगरलोड़ क्षेत्र में खरीफ सीजन में धान फसल लेने वाले किसानों को खाद एवं बीज की कमियों से जूझना पड़ रहा है। सोसाइटियों में किल्लतें बनी हुई है। समितियों में बीज की अनुपलब्धता एवं कालाबाजारी होने का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशानुसार पर किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर दो एवं तीन जुलाई को कांग्रेसियों ने सोसाइटियों में विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन किया। जिसमें विभिन्न मोर्चा संगठन, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मगरलोड में संचालित सभी 13 सहकारी समितियों में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि सभी सहकारी समितियों में तत्काल खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाए। कालाबाजारी, अव्यवस्थित वितरण एवं भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। खाद व बीज वितरण प्रक्रिया में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर कर शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने की मांग कांग्रेसियों ने की है। छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और किसान राज्य की रीढ़ है। यदि उन्हें समय पर बीज व खाद नहीं मिला तो खाद्य संकट और आर्थिक असंतुलन जैसी गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो सकती है।

आंदोलन व प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव, ब्लाक प्रभारी भारत नहर, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद अध्यक्ष महेंद्र साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष राजू साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीहुराम साहू, महामंत्री डाकुवर साहू, दुर्गेश नंदनी साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रूखमणी सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश साहू, भूपेश सिन्हा, मोहन चक्रधारी, रवि निर्वाण, हेमंत साहू, लीलाराम साहू, बिसहत साहू, बेनू सोनी, हिरवानी ठाकुर, दिलीप सोनी, घनश्याम साहू, हेमंत देवांगन, लोमसिंग़ साहू, तोषण साहू, हीरालाल साहू, सुकदेव साहू, देवेंद्र साहू सहित कांग्रेसी व किसान बड़ी संख्या में शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top