Jammu & Kashmir

कांग्रेस 18 अक्टूबर से ‘हमारी रियासत हमारा हक’ के तहत हंगर स्ट्राइक फिर शुरू करेगी

जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्टेटहुड बहाली की मांग को दोहराने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया कि पार्टी “हमारी रियासत हमारा हक” के बैनर तले चेन हंगर स्ट्राइक फिर से शुरू करेगी ताकि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को दोहराया जा सके।

इस हंगर स्ट्राइक को पहले प्राकृतिक आपदा और चेनाब घाटी तथा जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में जीवन और संपत्ति की हानि के कारण रोकना पड़ा था। अब यह हंगर स्ट्राइक 18 अक्टूबर से उन जिलों में शुरू होगी, जहां आपदा के कारण इसे पहले आयोजित नहीं किया जा सका था।

अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा ने पार्टी नेताओं और जिला अध्यक्षों से अपील की है कि वे हंगर स्ट्राइक के लिए पूरी तैयारी करें और केंद्र सरकार पर जोर डालें कि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के अपने वादे को पूरा करे। उन्होंने कहा कि स्टेटहुड बहाली हमारी पार्टी की जनजातीय मांग है और जब तक केंद्र सरकार इस वादे को पूरा नहीं करती, हम चैन नहीं छोड़ेंगे। हमें जेएंडके की गरिमा और सम्मान बहाल करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top