HEADLINES

एक्जिट पोल चर्चा में भाग नहीं लेगी कांग्रेस

Exit poll

नई दिल्ली, 31 मई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस का कहना है कि वह शनिवार को जारी होने वाले एक्जिट पोल नतीजों से जुड़ी बहस में भागीदारी नहीं करेगी। पार्टी का कहना है कि हम टीआरपी के लिए अटकलबाजी में शामिल होना जरूरी नहीं मानते ।

उल्लेखनीय है कि कल अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आम चुनाव से जु़ड़े एक्जिट पोल आयेंगे। इनमें सर्वे के आधार पर बताया जाता है कि देश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है। लगभग सभी टीवी चैनल इसे प्रसारित करते हैं।

पार्टी नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा कि एक्जिट पोल में भाग न लेने का कारण यह है कि मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित हो गया है। नतीजे 4 जून को आएंगे। उससे पहले, हमें टीआरपी के लिए अटकलों और खींचतान में शामिल होने का कोई कारण नहीं दिखता। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक्जिट पोल पर बहस में भाग नहीं लेगी। किसी भी बहस का उद्देश्य लोगों को जानकारी देना होना चाहिए। हम 4 जून से बहस में खुशी-खुशी हिस्सा लेंगे।

(Udaipur Kiran) / अनूप

Most Popular

To Top