चंडीगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस अब सोमवार को वोट चोरी का मुद्दा उठाएगी। कांग्रेस ने हरियाणा में वोट चोरी के मुद्दे पर पैदल मार्च का ऐलान कर दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हालही में दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया गया था।
राहुल ने कहा था कि 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आठ सीटों पर महज 22 हजार 779 वोट से पूरा प्रदेश हार गई। हरियाणा के एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट बढ़ गए। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि यहां कितना फर्जीवाड़ा हुआ। एक विधानसभा क्षेत्र में ही 12 से 15 प्रतिशत वोट बढ़ गए और यह वोट तब और अहमियत रखते हैं जब चुनाव में जीत-हार का अंतर दो से चार प्रतिशत के वोटों के बीच का हो।
कांग्रेस की तरफ से रविवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सभी विधायक विधानसभा की तरफ जाने वाले रास्ते के पहले चैक पोस्ट पर एकत्र होंगे। वहां से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक जाएंगे। कांग्रेस के विधायक इस मुद्दे पर जहां सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे वहीं सदन के भीतर भी इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
