RAJASTHAN

क्राउडफंडिंग से धन जुटाकर कांग्रेस बनाएगी जिला स्तर पर स्थायी कार्यालय

प्रदेश कांग्रेस कमेटी

जयपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती के लिए जिला कांग्रेस कमेटियों के स्थायी भवन बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए पार्टी ने एक विशेष कमेटी गठित की है, जो जमीन चयन, अलॉटमेंट और निर्माण की पूरी प्रक्रिया संभालेगी। निर्माण की लागत पार्टी नेताओं के सहयोग और क्राउडफंडिंग से जुटाई जाएगी। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान में कोई भी व्यक्ति छोटी से छोटी राशि देकर योगदान कर सकेगा।

नवनियुक्त कोषाध्यक्ष रोहित बोहरा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के केवल सीकर, चित्तौड़गढ़, अलवर, जालोर, उदयपुर और बांसवाड़ा में कांग्रेस के अपने कार्यालय भवन हैं। बाकी जिलों में दफ्तर किराए पर चल रहे हैं, जबकि जयपुर समेत कई जिलों के किराए के लाखों रुपये बकाया हैं। संगठन का मानना है कि स्थायी भवन से गतिविधियों में मजबूती आएगी और कार्यकर्ताओं को स्थायी मंच मिलेगा। बोहरा ने बताया कि भीलवाड़ा, राजसमंद और श्रीगंगानगर में जमीन का अलॉटमेंट हो चुका है और जल्द ही निर्माण शुरू होगा। अन्य जिलों में जमीन चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पार्टी ने जयपुर के मानसरोवर में नए मुख्यालय के निर्माण को भी प्राथमिकता दी है और दावा किया है कि अगले दो वर्षों में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। संगठन का कहना है कि स्थायी भवन न केवल पार्टी की छवि को मजबूत करेंगे, बल्कि कार्यकर्ताओं और जनता के बीच बेहतर समन्वय का केंद्र भी बनेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top