Uttrakhand

कांग्रेस ने अग्निवीर योजना के विरोध में निकाली जनजागरण रथ यात्रा

पौड़ी में प्रदर्शन करते कांग्रेसी

पौड़ी गढ़वाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस ने अग्निवीर योजना के विरोध में जनजागरण यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द ही यह योजना बंद करने की मांग उठाई।

बुधवार को कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी के नेतृत्व में एजेंसी चौक से बस अड्डे तक अग्निवीर भर्ती के विरोध में जन जागरण रथ यात्रा निकाल पूर्व सैनिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अग्नि वीर योजना से देश के युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है जो देश हित में नहीं है। उन्होंने इस दौरान अग्नि वीर से युवाओं को होने वाले नुकसान गिनवाएं।

कहा कि भाजपा सरकार ने देश में अग्नि वीर भर्ती लागू कर देश के युवाओं और सुना के साथ विश्वास घात किया है। उन्होंने अग्नि वीर योजना के स्थान पर फौज में नियमित भर्ती करने की मांग उठाई। कहा की अग्निवीर भर्ती का बड़ा असर उत्तराखंड के युवाओं पर पड़ा है जिससे सेना में भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साह कम हो गया है। उन्होंने देश की सुरक्षा को लेकर इस भर्ती प्रक्रिया को घातक बताया। उन्होंने सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर पुरानी नियमित भर्ती व्यवस्था लागू करने की भी इस दौरान बात कही। कहा कि अग्निवीर योजना के खिलाफ जन जागरण रथ यात्रा को चार चरणों में प्रदेश के गढ़वाल, कुमाऊं और तराई के सभी जनपदों में ले जाया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र रावत, सुंदरलाल मुयाल जगदीश चंद्रा, कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर सिंह पंवार, कैप्टन मातबर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ खिर्सू सूबेदार राजपाल सिंह रावत, पूर्व सैनिक ब्लाक अध्यक्ष हवलदार गोविंद सिंह रावत, पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष पौड़ी रणवीर लाल, बुद्धि सिंह रावत, प्रचार सचिव कैप्टन सोबन सिंह सजवाण, हवलदार मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top