RAJASTHAN

विधानसभा में कैमरे लगाकर जासूसी का आरोप, कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पर साधा निशाना

डोटासरा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की।

जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा में विपक्ष की ओर लगाए गए अतिरिक्त कैमरों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस विधायकों, खासकर महिला विधायकों की जासूसी करवा रहे हैं।

डोटासरा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाए कि विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगवाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन चार मुख्‍य विधायकों के अलावा महिला विधायकों पर नजर रखने के लिये कैमरे लगाए गए हैं और वहां से उन्हें स्‍पीकर अपने रेस्‍ट रूम से देखते हैं, कैमरों से देखने का एक्सेस स्पीकर के पास है। डोटासरा ने कहा कि महिला विधायक किस वेशभूषा में बैठी हैं और क्या बातचीत कर रही हैं, इस पर स्पीकर का विशेष फोकस है। इसे शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को डूब कर मर जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष अब कैमरों से जुड़े वायर हटवाकर सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है और अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

इससे पहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों का एक दल 11 सितंबर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मिला था और ज्ञापन सौंपकर मामले की संयुक्त कमेटी से जांच करवाने की मांग की थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कैमरे केवल सुरक्षा कारणों से लगाए गए हैं और सदन का 360 डिग्री व्यू यूट्यूब पर प्रसारित करने के लिए अपग्रेड किया गया है। अतिरिक्त कैमरे आईपैड और अन्य उपकरणों की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं, न कि किसी तरह की जासूसी के लिए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top