
संगठनों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग
हिसार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आईपीएस वाई पूरन सिंह सुसाइड मामले में क्रांतिमान
पार्क में सर्वसमाज की बैठक हुई। इसमें विभिन्न संगठनों ने परिवार की मांगों को पूरा
करने व इस मामले में गिरफ्तारी व एफआईआर दर्ज करने संंबंधी मामले में अपना समर्थन दिया। कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया व अन्य
नेता समर्थन देने पहुंचे और इस संबंध में उपायुक्त को एक ज्ञापन भी दिया।
जिला अध्यक्ष
बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी इस मामले में पूरी तरह से आईपीएस
वाई पूरन सिंह के परिवार के साथ है और उन्हें हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष
राहुल गांधी भी चंडीगढ़ में परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं, जिन्होंने सरकार से
इस मामले में ड्रामेबाजी करने की बजाय सख्त कार्यवाही की मांग की है।
बृजलाल बहबलपुरिया ने मंगलवार काे कहा कि एक आईपीएस अधिकारी द्वारा जातिगत प्रताडऩा झेलते
हुए आत्महत्या करना बहुत बड़ी घटना है और इसके लिए भाजपा में व्याप्त जाति-पाति व धर्म
की राजनीति जिम्मेदार है। इसके बावजूद हरियाणा सरकार द्वारा इस मामले में 7 दिन बीत
जाने के बाद भी परिवार द्वारा आरोपियों की मांग को पूरा नहीं किया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण
है और यह दिवंगत आईपीएस के पार्थिक शरीर का अपमान है। सात दिन से विभिन्न संगठन और
परिवार के सदस्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन हरियाणा सरकार के
कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
हरियाणा सरकार आनन-फानन में पोस्टमार्टम कर इस मामले
को दबाना चाहती थी लेकिन विभिन्न संगठनों व विपक्ष के विरोध के बावजूद उसे अपने कदम
पीछे खींचने पड़े। उन्होंने कहा कि जब आईपीएस अधिकारी ही जातिगत प्रताडऩा से अछूता
नहीं है तो अनुसूचित जाति के सामान्य नागरिक का इस प्रदेश में क्या हाल होगा। बीजेपी
ने देश में जाति-पाति का ऐसा जहर घोला है जिससे समाज का बड़ा वर्ग भी अछूता नहीं है।
वास्तविक मुद्दों की बजाय जात-पात व धर्म के नाम पर राजनीति ही बीजेपी की पहचान रही
है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
