Jharkhand

हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

केशव महतो की फाइल फोटो

रांची, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जिला के नामकोम प्रखंड में सोमवार को आयोजित हस्ताक्षर अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कमलेश ने हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित कांग्रेसजनों और आम जनता से कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान जनविरोधी केन्द्र की भाजपा सरकार के विरूद्ध चालू किया है। इस अभियान के जरिए वोट चोरी के खिलाफ पार्टी के नेता-कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे और उनसे इस मुहिम के समर्थन में झारखंड से पचीस लाख लोगों से हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे।

कमलेश ने कहा कि आमजन के इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमलोगों को केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जागरूक करना है।

इस अवसर पर राकेश पांडेय, राकेश किरण महतो, एलबी सिंह, नीतू देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top