
वाराणसी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जो विश्वनाथ मंदिर में जल अभिषेक करने जा रहे हैं, यह अच्छी बात है लेकिन हमें आशा है कि मंदिर के बगल में ही दालमंडी में जाकर भी अजय राय लोगों का दुख दर्द सुनने का काम करेंगे।
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि वर्षों से दालमंडी के भीतर व्यापार कर रहे लोगों को आज अचानक से हटाने की साजिश हो रही है। मस्जिदों को तोड़ने के लिए नापी हो चुकी है। यहां तक की मुआवजा तक तय कर दिया गया है। यह कहां का इंसाफ है कि जब चाहे किसी की जमीन से उसे हटाकर मुआवजा दे दीजिए।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
