
रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मिलकर जिले के सिल्ली प्रखंड के पतराहातू स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने के संबंध में जनता की मांगों की जानकारी दी।
इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने अविलंब संज्ञान लेते हुए इसी वित्तीय वर्ष में इस मांग को पूरा करने पर अपनी सहमति जतायी।
कमलेश ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि सिल्ली प्रखंड के पतराहातु में विगत 35-40 वर्ष से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली बुंडू रोड पर स्थित है, इसके अगल-बगल के पंचायतों बंता हजाम दोवाडु बसंतपुर विनवाडीह लोवाहातु में लगभग 70 हजार आबादी निवास करती है।
पतराहातु से सिल्ली प्रखंड की दूरी 16 किलोमीटर, राहे प्रखंड की दूरी 15 किलोमीटर और सोनाहातू प्रखंड की दूरी 16 किलोमीटर है। यह स्वास्थ्य केंद्र तीनों प्रखंड के मध्य में अवस्थित है। प्राथमिक विद्यालय उच्च विद्यालय इंटर महाविद्यालय बैंक और अन्य सरकारी संस्थान भी स्थित है। इसलिए ग्रामीणों को समुचित चिकित्सा सुविधा लाभ मुहैया कराने के लिए इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित करना मौजूदा समय में बेहद जरूरी है। इससे हजारों की संख्या में लोग चिकित्सकीय लाभ प्राप्त कर सकें। मंत्री की इस घोषणा से पांच परगना क्षेत्र के नागरिकों में खुशी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
