Uttar Pradesh

बड़े भाई स्वर्गीय अवधेश की पुण्यतिथि पर भावुक हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

स्वर्गीय अवधेश राय (फाइल फोटो)

वाराणसी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को अपने बड़े भाई स्वर्गीय अवधेश राय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए भावुक हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को लिखा।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लिखते हुए कहा कि भईया मेरे लिए एक एहसास हैं। जिन्हें मैं जिंदगी के हर लम्हें में महसूस करता हूँ। जब भी जीवन में कठिन और कठोर वक़्त आता है तो सोचता हूँ कि भईया होते तो इससे कैसे निकलते। बस उनके पदचिन्हों का अनुसरण करता हुआ मैं चल रहा हूँ। उनका जीवट व्यक्तित्व मुझे हमेशा गलत के खिलाफ बोलते और लड़ते रहने का साहस देता है। मैं उनके बताए रास्ते पर चलते रहने के लिए संकल्पित हूँ। उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः प्रणाम है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top