Chhattisgarh

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सभास्‍थल का कि‍या न‍िरीक्षण, पदाधिकारियों और नेताओं से की चर्चा

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सभा स्थल पहुंचकर निरीक्षण करते हुए

रायपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 जुलाई को होने वाले किसान, जवान, संविधान सभा की तैयारी जारी है। आयोजन काे लेकर रविवार काे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सभा स्थल पहुंचे और तैयारियाें का निरीक्षण किया।

एक लंबे अंतराल के बाद हो रहे कांग्रेस के इस बड़े आयोजन के लिए मौसम सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिसे लेकर सचिन पायलट ने सभा स्थल पर ही पदाधिकारियों और नेताओं से चर्चा की। इसके साथ-साथ ही अव्यवस्था से बचने पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की।

इस दौरान सचिन पायलट ने सभा को लेकर मीडिया से कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। बारिश चुनौती है, लेकिन खड़गे और राहुल गांधी का संदेश जनता तक जरूर पहुंचेगा। बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस कैसे चलेगी और आगे की क्या रणनीति होगी यह तय होगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था किसी से संभल नहीं रही है और छत्तीसगढ़ की लीडरशिप में खींचतान है। जिस उद्देश्य से जनता ने भाजपा को चुना वो उस पर खरी नहीं उतर रही है।

————————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top