RAJASTHAN

पुष्कर में कांग्रेस ने शुरू की वोट चोर, गद्दी छोड़ मुहिम

पुष्कर में कांग्रेस ने शुरू की वोट चोर, गद्दी छोड़ मुहिम

अजमेर, 20 सितंबर(Udaipur Kiran News) । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए “वोट चोर, गद्दी छोड़” आंदोलन को पुष्कर में बल देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव और पुष्कर विधानसभा प्रभारी विकास नागर ने कहा कि हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट पर बारीकी से नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत राज चुनाव संगठन की अगली बड़ी परीक्षा हैं। वरिष्ठ नेता हाजी इंसाफ अली ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि पार्टी के भीतर गद्दारी करने वालों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है और सभी को बूथ स्तर पर मजबूती से जुटना होगा।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व पालिका अध्यक्ष सावित्री प्रसाद गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, हाजी इंसाफ अली, बाबूलाल दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुड़िया, टीकम शर्मा, शरद वैष्णव, अरशद इंसाफ और अन्य शामिल थे।

हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस ने पुष्कर में साफ कर दिया कि आगामी चुनावों में संगठन बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक पूरी मजबूती के साथ उतरेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top