Uttrakhand

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस ने पाबौ ब्लाक अध्यक्ष को किया निष्कासित, दाे से मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस

देहरादून, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त दो पार्टी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा पाबौ ब्लाक अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने तीनों नेताओं की ओर से किये जा रहे कृत्य को पार्टी अनुशासन के खिलाफ मानते हुए ब्लाक अध्यक्ष पाबौ सुधीर रावत को तत्काल प्रभाव से छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और प्रदेश सचिव दीपक असवाल एवं तारा नेगी को नोटिस जारी किया गया है।

धस्माना ने बताया कि पाबौ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधीर रावत ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार की खिलाफत करते हुए विपक्षी उम्मीदवार के रूप में कनिष्ठ प्रमुख के लिए न केवल अपना नामांकन करवाया गया अपितु ब्लाक प्रमुख चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवार का विरोध किया। इसी प्रकार प्रदेश सचिव दीपक असवाल एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी ने पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top