
नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका की धरती से पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी देने की कांग्रेस ने निंदा की है। कांग्रेस महासिचव जयराम रमेश ने मुनीर की इस धमकी को भड़काऊ और अस्वीकार्य बताया। उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि अमेरिकी प्रशासन एक ऐसे व्यक्ति को इतना विशेष सम्मान दे रहा है, जिसकी बयानबाजी अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फील्ड मार्शल मुनीर की 16 अप्रैल को की गई सांप्रदायिक और भड़काऊ टिप्पणियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को उकसाने में भूमिका निभाई। इसके बावजूद 18 जून को उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया गया। इतना ही नहीं, 8 अगस्त को वे फ्लोरिडा के टाम्पा में अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में भी शामिल हुए, जिनकी ओर से अतीत में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में ‘अभूतपूर्व सहयोगी’ बताया गया था।
उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को अमेरिकी में रह रहे प्रवासी पाकिस्तानियों के साथ एक संवाद में अमेरिका की धरती से मुनीर ने भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा। मुनीर ने कहा कि हम भारत के सिंधु नदी पर पुल बनाने का इंतजार करेंगे। भारत जब सिंधु नदी पर पुल बना लेगा तो उसे ‘दस मिसाइलों’ से नष्ट कर दिया जाएगा। पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। यह नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
