Uttrakhand

कांग्रेस ने चलाया स्वच्छता अभियान, रोपे पौधे

पौधरोपण करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

देहरादून, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार काे जिले की कैंट व मसूरी विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित चकराता रोड पर बिंदाल पुल के किनारे लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद यहां विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया और पौधों की देखभाल करने की शपथ ली।

इस माैके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार से देहरादून में आवासीय क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है व कृषि भूमि लगातार कम हो रही है व वृक्ष काटे जा रहे हैं, उससे देहरादून की आबोहवा बिगड़ रही है। पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और लगातार प्रदूषण भी बढ़ रहा है। ऐसे में पर्यावरण की रक्षा के लिए अब आम नागरिकों, राजनैतिक व सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा और खाली भूमि पर पौधारोपण करना होगा । उन्होंने कहा कि आज देहरादून के मूल स्वरूप को नष्ट किया जा रहा है, नदियां नाले खाले सब पर अतिक्रमण कर निर्माण हो रहे हैं और इसीलिए शहर में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन ने कहा कि शहरभर में महापुरुषों की प्रतिमाओं का बुरा हाल है, ना तो इनकी साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता ना ही इनके आस पास की साफ सफाई व देखभाल की जाती।

पौधारोपण व सफाई अभियान कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, उपाध्यक्ष चंद्रपाल, महानगर अध्यक्ष हरेंद्र बेदी, किशोर उनियाल,मनीष गर्ग, कृष्णा व अर्जुन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top