RAJASTHAN

कांग्रेस ने मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण पर उठाए सवाल

jodhpur

जोधपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर एवं दक्षिण की संयुक्त बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जोधपुर जिला प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया।

उत्तर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान ने बिहार में हुए मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्य को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि अब यही प्रक्रिया राजस्थान में भी अपनाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मांगे गए दस्तावेज आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं, जिससे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। जिला प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा विपक्षी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी प्रभावित किया जा रहा है और निकाय चुनावों को लेकर सरकार की नीयत स्पष्ट नहीं है क्योंकि अब तक परिसीमन का कार्य भी अधूरा है। दक्षिण कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जोशी ने निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक बीएलओ की नियुक्ति नहीं हुई है और न ही मतदाता सूची पूरी तरह से तैयार हुई है, जिससे आगामी चुनाव की प्रक्रिया अधर में दिखाई दे रही है।

पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। महापौर कुंती परिहार ने नगर निगम की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि शहर की सडक़ों की खुदाई से यातायात बाधित है और विकास कार्य ठप पड़े हैं, लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। बैठक को हेमसिंह गहलोत, धनपत गुर्जर, राजा कल्ला, नरेश मिश्रा, मनीष राठी, नरेन्द्र शर्मा, हेमंत शर्मा, दिनेश जोशी, योगेश गहलोत, हसन खान, जगदीश पंवार, पुखराज दिवड़ाया आदि ने संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top