Uttrakhand

19 सीटों पर कांग्रेस ने पीछे खींचे हाथ

कांग्रेस

हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य के 27 सीटों में से केवल आठ सीट पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 19 पर कांग्रेस के कहीं दो तो कहीं तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। अपना उम्मीदवार उतारने के बजाए इस असंतोष को थामने के लिए इन 19 जगहों से कांग्रेस ने हाथ खींच लिए है।

जिला पंचायत सदस्य का चुनाव रोचक दौर में पहुंच रहा है। नामवापसी के साथ ही पूरी तस्वीर भी साफ हो गई है। कांग्रेस ने इस आर जिला पंचायत सदस्य के कुल 27 पदों के सापेक्ष केबल आठ पर ही अपना उम्मीदवार उतार पाई है। वहीं शेष बची 19 सीटों पर जब कांग्रेस ने उम्मीदवारों का चयन किया तो सामने आया कि यहां हर सीट पर दो से तीन दावेदार हैं। बैठकों में मंत्रणा हुई और आखिरकार सेफ रास्ता समर्थन या टिकट देने से बचना ही निकला। यदि एक को टिकट देते तो वहां से दो से तीन बागी तैयार हो जाते। ऐसे में कांग्रेस ने 19 सीटों से अपने हाथ पीछे खींच लिए है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल का कहना है कि कांग्रेस ने आठ सीटों पर उम्मीदवार को समर्थन दिया है। शेष पर सहमति न बन पाने के कारण निर्णय लिया गया कि वहां कांग्रेस किसी को भी समर्थन नहीं देगी। इन 19 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले दो से तीन दावेदार हैं जो कांग्रेसी ही है। जो जीतेगा वह भी पार्टी का होगा और अपना जो हारेगा वह भी पार्टी का ही होगा।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top