RAJASTHAN

राजस्थान सरकार की नीतियों के खिलाफ अलवर में कांग्रेस का प्रदर्शन

Alwar
Alwar

अलवर , 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार की कथित विफलताओं और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने अलवर में मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा विरोध जताया गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि यह प्रदर्शन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के निर्देशानुसार किया गया। प्रदर्शन के जरिए स्मार्ट मीटर योजना, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, अलवर शहर की पेयजल एवं सफाई व्यवस्था, बिजली की अव्यवस्था, नगर निगम में हुए जेसीबी और सफाई घोटालों, अमित सैनी प्रकरण, तथा सरिस्का CTH विवाद जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा गया।

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें इन मुद्दों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी की गई और सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए जमकर आलोचना की गई।

इस दौरान बलराम यादव, जमशेद खान, संजय यादव, गफूर खान, सूरजमल करदम, अंकित गोयल, राकेश बैरवा, रामराज मीणा, कमलेश सैनी, लीली यादव, जाकिर खान, रवि मीणा, प्रीतम मेहंदीरत्ता, राजेश कृष्ण सिद्ध, गौरी शंकर विजय सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top