West Bengal

कांग्रेस समर्थक ठेकेदार की प्रखंड कार्यालय में पिटाई, आरोप तृणमूल पर

मालदा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । तृणमूल नेताओं पर कांग्रेस समर्थक एक ठेकेदार की पिटाई करने का आरोप लगा है। घटना के बाद ठेकेदार बुधवार को बीडीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया।

दरअसल, ठेकेदार मुखलेसुर रहमान ने हरिश्चंद्रपुर-2 प्रखंड में कुछ विकास कार्यों के लिए ऑनलाइन निविदा जमा की थी। सबसे कम बोली लगाने के कारण उन्हें ठेका मिल गया था। मंगलवार को वह कार्य आदेश लेने के लिए बीडीओ कार्यालय गए थे। उसी समय तृणमूल द्वारा संचालित पंचायत समिति की अध्यक्ष के पति और हरिश्चंद्रपुर-2 प्रखंड यूथ तृणमूल के अध्यक्ष मोनिरुल इस्लाम और उपाध्यक्ष स्वपन घोष ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि पहले उन्हें थप्पड़ मारे गए, लात-जूतों से पीटा गया। इसके बाद लकड़ी के बल्ले से पीटा गया। मुखलेसुर रहमान ने कहा कि वह किसी तरह वहां से निकले और हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में इलाज कराया। बाद में उन्होंने हरिश्चंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व ठेकेदारों के साथ बीडीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। कांग्रेस दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष अबुल कासिम ने कहा, तृणमूल यहां सिंडिकेट राज स्थापित कर रही है। हालाकिं, आरोपित अध्यक्ष मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। कोई हंगामा नहीं हुआ, वे लोग अपने में लड़ाई की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top