HEADLINES

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल व सिक्किम आपदा पर जताया शोक

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विशेषकर दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल क्षेत्रों में आई तबाही से बेहद चिंतित हैं, जहां कई लोगों की जान गई और एक पुल भी ढह गया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि पीड़ितों को शीघ्र और पर्याप्त मुआवजा मिलेगा। साथ ही केंद्र सरकार से प्रभावित राज्यों को तत्काल राहत सहायता और एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजने का आग्रह किया।

राहुल गांधी ने भी एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हुई भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में कई लोगों की मौत और लापता होने की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और लापता लोगों के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना की। राहुल गांधी ने प्रशासन से राहत-बचाव कार्य तेज करने और केंद्र सरकार से प्रभावित राज्यों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की।

दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील किया कि वे प्रशासन का सहयोग करते हुए प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top