HEADLINES

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर कांग्रेस की नीति स्पष्टः गुलाम अहमद मीर

गुलाम अहमद मीर

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक गुलाम अहमद मीर ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर कांग्रेस की नीति स्पष्ट रही है। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य से केंद्रशासित प्रदेश बनाने का निर्णय राज्य के लोगों के अधिकारों का हनन है। इसके मद्देनजर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए।

गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के इतिहास में आमतौर पर केंद्रशासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा देने की मांग होती रही है, लेकिन पहली बार एक पूर्ण राज्य को विभाजित कर उसे कमजोर किया गया। जम्मू-कश्मीर, जो ऐतिहासिक, भौगोलिक और राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, उसे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया गया। कांग्रेस का मानना है कि यह निर्णय लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ था। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का हनन हुआ है।

मीर ने कहा कि कांग्रेस तब तक चुप नहीं बैठेगी, जब तक जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता। पार्टी इस मुद्दे को हर मंच पर उठाती रहेगी और लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन श्रीनगर में हुआ था, जहां राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की थी। खराब मौसम और सीमित सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भारी संख्या में लोगों ने यात्रा में भाग लिया, जो कांग्रेस के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है।

————-

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Most Popular

To Top