Jammu & Kashmir

कांग्रेस पार्टी ने आज महाराजा हरि सिंह जी को उनकी 130वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

कांग्रेस पार्टी ने आज महाराजा हरि सिंह जी को उनकी 130वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दूरदर्शी और प्रगतिशील शासन को याद किया और महाराजा साहब के पूर्ण राज्य की बहाली के लिए आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया।

पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला मुख्य प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रविंदर शर्मा, पूर्व एमएलसी वेद महाजन, सुरेश डोगरा पूर्व महासचिव पीसीसी, पूर्व मुख्य सचेतक जेएमसी कांग्रेस पार्षद द्वारका चौधरी, प्रवक्ता कपिल सिंह, मुख्य मीडिया समन्वयक नीरज गुप्ता, पार्टी नेता राजेश शर्मा, विजयंत पठानिया, सुमन वज़ीर, राकेश शर्मा, सोहित शर्मा और अन्य के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक टीम ने तवी ब्रिज पर महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा का दौरा किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहां समारोह में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top