
बोले— सवाल पूछने वाले पत्रकार साथियों पर मुकदमा होना निंदनीय
वाराणसी,28 जून (Udaipur Kiran) । लंका स्थित भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की विशाल प्रतिमा पर चढ़े युवकों के वीडियो वायरल होने पर सवाल पूछने वाले पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने से नाराजगी बढ़ रही है। शनिवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के कार्यालय पहुंचा। दल ने कार्यालय में पत्रक सौंपने के बाद कहा कि सवाल पूछने वाले पत्रकार साथियों पर मुकदमा दर्ज होना निंदनीय है।
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पत्रकारों का कलम, समाज का आवाज और शक्ति का प्रतीक है। यह कलम, सच्चाई और न्याय के लिए एक हथियार है, जो जनता को जागरूक करने और सामाजिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिनका काम है आईना दिखाना पर इस सरकार में आईना दिखाना गुनाह है । क्योंकि इस सरकार के चेहरे पर इतने कालिख है कि आईना इस सरकार को नहीं पसंद है । बड़े से लेकर छोटे पत्रकार तक हर कलम का सिपाही जो निष्पक्ष पत्रकारिता का पक्ष रखता है उसे यह सरकार अपना दुश्मन मानती है । नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार का नियम देखिए कि दोषी पर कार्यवाही नहीं होगी पर सवाल पूछने वाला पहले दोषी होगा। हमारी मांग है कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज अभियोग का सहायक पुलिस आयुक्त अथवा सक्षम पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर उनके खिलाफ दर्ज अभियोग को समाप्त करने का आदेश देने की कृपा करें। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में पत्रकारों के साथ खड़ी है। प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के नेता फसाहत हुसैन बाबू,लोकेश सिंह,मनोज कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
