Chhattisgarh

कोल ब्लाक आवंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के झूठ का राजफाश-भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए महापौर रामू रोहरा।

– प्रेसवार्ता में भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

धमतरी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला भाजपा कार्यालय में 21 जुलाई को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि कोल ब्लाक आवंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के झूठ का राजफाश हो गया है। कांग्रेस चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण बार-बार प्रस्तुत कर रही है। कांग्रेस शासनकाल के पांच वर्ष में पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ को 10 जनपथ का चारागाह बना दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि शराब घोटाले, कोयला घोटाले, चावल घोटाले, गोठान घोटाले से लेकर पीएससी घोटाले तक में इसने प्रदेश के संसाधनों को जम कर लूटा था। आज इन घोटालों के आरोपित एक-एक कर नप रहे हैं। सभी जेल जा रहे हैं। बेवजह जिस तरह अपराधियों के विरुद्ध हो रहो कानून सम्मत कार्रवाई को कहीं और मोड़ा जा रहा है, वह दुर्भाग्यजनक और कांग्रेस में हिप्पोक्रेसी का सबसे बड़ा नमूना है। जब भी सभी कोल ब्लाक आवंटन और पेड़ कटाई आदि पर सवाल उठाते थे, तो 10 जनपथ के दबाव में सीधे तौर पर भूपेश बघेल बचाव में आ जाते थे। कहते थे कि कोल ब्लाक आवंटन का विरोध करने वाले अपने-अपने घरों की बिजली बंद कर दें। छत्तीसगढ़ के कोल ब्लाक आवंटन की राह आसान की थी। सवाल यह है कि अब जब झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा कर भूपेश अपनी कालिख धोने की कोशिश कर रहे हैं, तो क्या वह अपने घर और राजीव भवन की बिजली बंद करेंगे? यह तथ्य है कि न केवल भूपेश बघेल ने कोल ब्लाक अशोक गहलोत को आवंटित किया था, बल्कि उससे पहले भी मनमोहन सिंह की सरकार में तमाम नियमों को धता बताते हुए छत्तीसगढ़ के कोल ब्लाक आवंटन की राह आसान की थी।

उन्होंने कहा कि साल 2010 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब कोयला मंत्रालय और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा हसदेव अरण्य को पूरी तरह से नो-गो जोन घोषित किया गया था। उसे कांग्रेस नीत सरकार के पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने ही सबसे पहले गो एरिया घोषित किया था। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, कविन्द्र जैन, अविनाश दुबे, महेन्द्र पंडित, विनोद पाण्डेय, पवन गजपाल, मिश्री लाल पटेल मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top