Jammu & Kashmir

ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, जय हिंद यात्रा में दिखा देशभक्ति का उत्साह

ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, जय हिंद यात्रा में दिखा देशभक्ति का उत्साह

जम्मू, 16 जून (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक इंदु पवार ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की अद्भुत वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए इसे आतंकवाद और बाहरी खतरों के खिलाफ भारत की अडिग प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। यह संबोधन जिला कांग्रेस समिति सांबा द्वारा आयोजित जय हिंद सभा में हुआ, जिसकी अध्यक्षता संजीव शर्मा ने की। सभा में पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल, कार्यकारी अध्यक्ष बब्बल गुप्ता, पूर्व पार्षद कुबर सिंह, मंदीप चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इंदु पवार ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा चलाया गया ताजा ऑपरेशन एक बार फिर यह साबित करता है कि भारत आतंक के आगे कभी नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने अद्वितीय साहस दिखाया। यह केवल एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की नैतिक विजय है। सभा के बाद जय हिंद यात्रा निकाली गई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने तिरंगा लेकर जय हिंद के गगनभेदी नारे लगाए। इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का वातावरण बना दिया।

इंदु पवार ने कहा, हर जवान ने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं – साहस, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति समर्पण – को निभाया है। पूरा देश उनके साहस और बलिदान पर गर्व करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है, और इस समर्थन को राजनीति से ऊपर रखा जाना चाहिए। पवार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना से प्रेरणा लें और देश के प्रति समर्पण, ईमानदारी और सेवा की भावना के साथ योगदान दें। उन्होंने सांबा जिले की देशभक्ति भावना की सराहना करते हुए कहा, यह सीमावर्ती इलाका कई वीरों की भूमि रहा है और यहां के लोग सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं।

पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने सीमा क्षेत्र के लोगों के लिए और बंकर तथा सुरक्षित ज़ोन में पांच मरला प्लॉट की माँग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता, इसलिए सीमा के लोग हर समय सतर्क रहें।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top