Jharkhand

गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर कांग्रेस ने लगाया सेवा शिविर

स्‍वागत शिविर में कांग्रेस के नेता

रांची, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सोमवार को रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ कुमार राजा ने अल्बर्ट एक्का चैक पर सेवा शिविर लगाया।

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक प्रदीप यादव, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर, सुल्तान अहमद, अशोक चैधरी, शिल्पी वर्मा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने गुरु नानक देव जी के दिखाए सत्य, करुणा, सेवा और समानता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि मौजूदा समय में गुरु नानक देव जी के उपदेश और आदर्श सभी देशवासियों को सही दिशा दिखा सकते हैं।

सेवा शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं और आम जनता के बीच कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट, चॉकलेट बर्फी सहित अन्य प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया। अल्बर्ट एक्का चैक पर पूरे दिन श्रद्धा और सेवा का वातावरण बना रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak